जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश से ना सिर्फ समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है, बल्कि कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला खड़ा कर दी है। बुलन्दशहर में जहां 3 बदमाशों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि पुलिस ने परिवार की बड़ी बेटी समेत 4 लोगों के ख़िलाफ ही मामला दर्ज किया है। स्याना कोतवाली के निवासी पीड़ित ने जो पुलिस को बताया वो किसी को भी हैरान कर सकता है।
ये भी पढ़े: जेलों में मोबाइल पर बैन, प्रयोग होते मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई

अगर पीड़ित की मानें तो 3 लूटेरों ने पीड़ित के घर में घुसकर ना सिर्फ लूट की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि पीड़ित को बंधक बनाकर, पीड़ित की पत्नी को घर के ही एक कमरे में सामुहिक दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया।
ये भी पढ़े: IAF के पायलट बनकर करें दुश्मनों के ठिकानों पर हमला
आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से हजारों रुपए का सामान लूटकर फरार हो गए, जबकि घटना की जानकारी किसी को देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए। हैरानी की बात ये है कि पीड़ित इस घटना की साजिशकर्ता किसी और को नहीं, बल्कि अपनी खुद की बड़ी बेटी को मान रहा है।
पीड़ित के मुताबिक दो साल पहले उसने अपनी बेटी शादी अपने समाज में की थी, लेकिन शादी के तीन माह बाद पीड़ित की बेटी ससुराल से अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसके बाद से पीड़ित बेटी से कोई रिश्ता नहीं रखता है। आरोप है कि उसी समय से पीड़ित की बेटी पीड़ित से दुश्मनी मानती है।
पीड़ित को शक है कि उसकी उसी बेटी ने साजिश कर परिवार के साथ ये घिनौनी वारदात कराई है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या कोई बेटी ऐसी मामूली नाराज़गी के बाद अपनी खुद की मां के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात की साजिश रच सकती है?
घटना सुन SSP भी हैरान
बुलंदशहर एसएसपी खुद भी मान रहे हैं कि इससे पहले शायद ही उनके सामने कोई इस तरह का मामला आया हो। उनका कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद इस पर कार्रवाई जाएगी।
साथ ही पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर परिवार की बड़ी बेटी और 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
