Sunday - 21 December 2025 - 9:40 PM

ओम यादव ने जीते दोहरे खिताब, पुरुष् एकल के साथ युगल में भी चैंपियन

  • 23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ। ओम यादव ने 23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए।

एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में पुरुष एकल फाइनल में ओम ने तब खिताबी जीत दर्ज की जब प्रतिद्वंद्वी अनुरुद्ध ने कंधे मे खिंचाव के चलते मैच छोड़ दिया। उस समय ओम 5-0 से आगे थे।

फिर पुरुष युगल फाइनल में ओम यादव और वरुण की जोड़ी ने अनुज और अनुरुद्ध को 8-3 से हराकर ट्रॉफी जीती। अनुरुद्ध इस मैच में खिंचाव से उबरने के बाद खेले।

अंडर-10 बालक एकल की विजेता ट्रॉफी अवयान जैन ने जीती जिन्होंने फाइनल में कियान मूलचंदानी को 4-1 से शिकस्त दी। वहीं बालक अंडर-12 के फाइनल में अयान पाण्डेय चैंपियन बने जिन्होंने नैत्विक सिंह को टाई ब्रेक में 7-5 (4-3) से हराया।

अंडर-12 बालिका वर्ग में अन्या चौधरी ने अद्विता अभि कुमार को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को शाम चार बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद व विशिष्ट अतिथि डा.इरशाद अली होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com