- भारत में शतरंज की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए फिडे और एआईसीएफ की योजना
लखनऊ : भारत में शतरंज की लोकप्रियता और वैश्विक स्तर पर इसके प्रतिनिधित्व का जश्न मनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने 44वें शतरंज ओलंपियाड से पहले संस्थागत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले शुरू करने को लेकर सहमति व्यक्त की है।
फिडे (फिडे) ने कहा है कि इस ओलंपिक-शैली की परंपरा में, मशाल रिले हमेशा भारत से शुरू होगी क्योंकि इसी भूमि पर शतरंज की उत्पत्ति हुई। फिडे ने यह भी कहा कि मशाल रिले की शुरुआत भारत से होगी और मेजबान शहर तक पहुंचने से पहले सभी महाद्वीपों में यात्रा करेगी।
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, “भारत को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए हम फिडे को धन्यवाद देते हैं। यह निश्चित रूप से देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा जो भारतीय शतरंज का भविष्य है।” समय की कमी के कारण हालांकि इस साल शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले केवल भारत में ही आयोजित होगी।

ओलंपियाड मशाल रिले के आगाज की घोषणा
फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने कहा, “ इस पहल से शतरंज को लोकप्रिय बनाने और दुनिया भर में प्रशंसकों की संख्या को बढ़ाने में मदद करेगी।
ओलंपियाड के अगले संस्करण से शुरू होकर, ओलंपिक खेलों की परंपराओं के अनुरूप, मशाल फिडे सदस्य क्षेत्रों का दौरा करने वाले सभी महाद्वीपों की यात्रा करेगी औऱ फिर अंततः शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन से पहले मेजबान देश के मेजबान शहर में समाप्त होगी।
भारत इस खेल के इतिहास के लगभग 100 वर्षों में पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करेगा। इस ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित वैश्विक इवेंट के आयोजन से पहले फिडे द्वारा की गई यह घोषणा वास्तव में विश्व स्तर पर शतरंज के क्षेत्र में भारत की स्थिति को ऊपर ले जाती है।
हर ओलंपियाड में नियमित तौर पर होगी मशाल रिले, शुरुआत भारत से
ओलंपियाड निदेशक भरत सिंह चौहान ने कहा, “यह वास्तव में देश के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। ओलंपिक के लिए एथेंस का जो महत्व है, वही महत्व शतरंज समुदाय में भारत के लिए होगा। शतरंज ओलंपियाड को भारत लाना हमारा सपना था और अब यह घोषणा न केवल खुशी बल्कि हमारे प्रयासों में अत्यधिक गर्व भी जोड़ती है।
हम जल्द ही सरकार, फिडे और अन्य हितधारकों के परामर्श से रिले के मार्ग और तारीखों की घोषणा करेंगे।” शतरंज ओलंपियाड का आगामी संस्करण 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई के पास स्थित ऐतिहासिक स्थल महाबलीपुरम में होने वाला है। ओलंपियाड को पहले ही ओपन और महिला वर्गों में 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीमें मिल चुकी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
