स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया जहां एक ओर जल्द से जल्द सूचना देने का काम कर रहा है तो दूसरी ओर कुछ लोग सोशल मीडिया की आड़ में लोगों को चपत भी लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल OLX नामक कम्पनी अक्सर कुछ बेचने के लिए पोस्ट भी करती है। OLX का प्रयोग लोग सामना खरीद फरोख्त पर ज्यादा करते है लेकिन इसके जरिए लोग हैकर्स यूजर्स के अकाउंट से पैसे गायब करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें :कोरोना वायरस ने भारत में दी दस्तक
OLX के नाम पर ऐसे चूना लगा रहे हैं ठग
अक्सर लोग कुछ बेचने के लिए OLX पोस्ट करते हैं। इसके बाद वहां से कॉल आती है और उसके बाद आपको सूचना दी जाती है आपका सामान खरीदा जा रहा है।
इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। आपकी एक गलती से आपके अकाउंट का बैलेंस यानी पैसा गायब हो जाएगा।
दरअसल इस दौरान आपको फोन पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़ा मैसेज मिलेगा और कहा जाएगा कि पेमेंट किया जा रहा और एक कोड की मांग की जाएगी और इसमें लोग अक्सर फंस जाते हैं, बड़ी गलती कर देते हैं। इसी दौरान आपने कोड भेज दिया तो आपका पैसा आपके अकाउंट से कट जाएगा।
यह भी पढ़ें : पुलिस के खिलाफ NHRC जा सकती हैं प्रियंका गांधी, मायावती ने की ये मांग
ऐसे बचे इससे
जब भी ओएलएक्स पर सामना खरीद-फरोख्त करे तो कैश पेमेंट पर विश्वास रखे और हमेशा कैश पेमेंट की मांग करें या फिर किसी भी तरह का कोड या फोन पर मैसेज आने पर उसे कतई न दें।

कुछ चर्चित मामले
पीछले साल पानीपत में ओला के माध्यम से कार बेचने का झांसा देकर 65 रुपये की ठगी कर ली गई थी। ये ठगी गूगल-पे के जरिए की गई थी और खाते में रुपये ट्रांसफर होते ही आरोपित ने फोन बंद कर दिया था।
- 27 मई को पसीनाकलां गांव के सफाईकर्मी को ओएलएक्स पर ईको गाड़ी बेचने के बहाने 1.13 लाख रुपये की ठगी की।
- 10 अगस्त को उझा रोड स्थित साईं कॉलोनी के प्रदीप को ओएलएक्स पर कार बेचने के बहाने 1.13 लाख की ठगी की।
- 21 और 23 अक्टूबर को रिफाइनरी के प्रोडक्शन मैनेजर एनआर वर्मा को फौजी बने ठग ने ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
