जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ओजस खन्ना ने स्वर्गीय आरपी सिंह स्मारक लखनऊ जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्कार यादव को 21-17, 21-19 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया है।
![]()
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन एकल महिला प्रतियोगिता मान्सी सिंह ने रिद्धिमा थापा को 22-20, 21-17 से हराकर फाईनल का खिताब अपने नाम कर लिया है।
वहीं एकल पुरुष प्रतियोगिता में सिद्धार्थ मिश्रा ने मोक्ष शाश्वत को 16-21, 21-14, 21-13 से हराकर फाईनल जीत लिया।
![]()
परिणामों पर एक नजर
- (अंडर-19) एकल पुरूष- विजेता-प्रभास कुमार, उपविजेता-नीतेश ठाकुर-21-11, 21-14
- (अंडर-19) एकल महिला-विजेता-रिद्धिमा थापा, उपविजेता-पावनी कालरा-21-10, 21-11
- (अंडर-17) एकल पुरूष-विजेता-प्रभास कुमार, उपविजेता-भूमेश उतरानी-21-15, 21-15
- (अंडर-17) एकल महिला-विजेता-पावनी कालरा, उपविजेता- नेहल मित्तल -21-13, 21-16
- (अंडर-15) एकल पुरूष-विजेता-प्रभास कुमार, उपविजेता-शिवम यादव-21-16, 21-14
- (अंडर-15) एकल महिला-विजेता-विदूषी मिश्रा, उपविजेता- धारा गुप्ता-21-14, 22-20
- (अंडर-13) एकल पुरूष-विजेता-ओजस खन्नस, उपविजेता-संस्कार यादव-21-17, 21-19
- (अंडर-13) एकल महिला-विजेता-धारा गुप्ता, उपविजेता-प्रियांशी गोला-21-7, 21-11
- (अंडर-11) एकल पुरूष-विजेता-क्षितिज राय, उपविजेता-अनुज महेन्द्रु-21-5, 21-4
- (अंडर-11) एकल महिला-विजेता-आर्नवी पाठक, उपविजेता-श्रेना राजपूत-21-11, 24-22
प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि वन्दना सहगल, डीन, राजकीय वास्तुकला महाविद्यालय, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि पंकज सचान, डिप्टी कमिश्नर, आयरक विभाग द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजेश सिंह, अविनाश चन्द्रा, अरूण कुमार कक्कड़ , सचिव, उप्र बैडमिंटन संघ, डा सुधर्मा सिंह, कोषाध्यक्ष, उप्र बैडमिंटन संघ, राजेश सक्सेना, संयुक्त सचिव, उप्र बैडमिंटन संघ, राम मोहन अग्रवाल, प्रेसीडेण्ट, लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ, नीजर रस्तोगी, देवेन्द्र कौशल, एवं लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी उपस्थित रहें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
