स्पेशल डेस्क
भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के सीपी चौक पर एक गेस्ट हाउस पुलिस ने अचानक से छापा मारा है। छापा मारने के दौरान बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने इस दौरान 6 युवक और 6 युवतियों को अश्लील अवस्था में दबोचा है।
सबसे जरूरी बात यह है कि पकड़े गए युवक व युवतियां घर से पढऩे के लिए कॉलेज जाते थे लेकिन कॉलेज न जाकर गेस्ट हाउस में रूक कर मौज मस्ती करते थे।

अश्लील अवस्था में पुलिस ने सभी को पकड़ा है। जगतपुर सिंह टाउन थाना पुलिस ने सभी प्रेमी जोड़ों को अनैतिक अवस्था में पाया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए युवतियों को उनके घरवालों के हवाले कर दिया है लेकिन युवकों को गिरफ्तार कर रखा है।
पुलिस के अनुसार सीपी चौक में के एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस को खबर लगने के बाद इस गेस्ट हाउस पर छापा मारा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
