न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर ऑड-ईवन सिस्टम को लागू करने का फैसला किया है। यह नियम चार से 15 नवम्बर के बीच लागू होगा। दिल्ली सरकार यह नियम चार से 15 नवम्बर तक लागू करेगी क्योंकि इसी अवधि में आस पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है जिससे दिल्ली गैस चैम्बर बन जाता है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हम केंद्र और पंजाब सरकार के साथ मिलकर अपने स्तर से काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकती है। पिछले वर्ष नवंबर में जब इस फ़ॉर्मूले को लागू किया गया था तो राज्य में प्रदूषण बहुत हद तक कम हुआ था। दिल्ली ही एक ऐसा राज्य है जहां प्रदूषण 25 फीसदी कम हुआ है।
सरकार बना रही वॉररूम
उन्होंने बताया कि दिवाली पर पटाखे की वजह से बहुत ज्यादा धुंआ होता है। ऐसे में उन्होंने दिल्ली वासियों से अपील कि ज्यादा पटाखे न जलाए ऐसा सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है। प्रदूषण से संबधित शिकायतों का निपटाने के लिए सरकार वॉररूम भी बना रही है। इसके साथ ही सर्दियों में लोग आग सेंकने के लिये लोग जगह-जगह आग जलाते है। इसकी रोक के लिये मार्शल रखे जायेंगे जो इस पर निगरानी रखेंगे।
नये मोटर व्हीकल एक्ट को बताया सराहनीय
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा पास किये गये नये मोटर व्हीकल एक्ट को उन्होंने उचित कदम बताते हुए कहा कि नए एक्ट के लागू होने से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। इससे जनता को नए कानून से अगर कोई असुविधा हो रही है तो वो इसका भी हल निकलने की कोशिश करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

