Thursday - 25 September 2025 - 10:09 PM

NUCFDC और CSC SPV ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने के लिए समझौता किया

जुबिली स्पेशल डेस्क

नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NUCFDC), जो देश में अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (UCBs) की अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन है, ने CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC SPV) के साथ अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर में कामकाज को तेजी से डिजिटल बनाने के लिए CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC SPV) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी के तहत अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों को ऐसा डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ नियामकीय मानकों के अनुरूप होगा।

पहले चरण में आधार-बेस्ड ई-केवाईसी, ई-साइन, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, डिजीलॉकर इंटीग्रेशन, ई-स्टाम्प सर्विसेज, क्लाउड होस्टिंग, डेटा सेंटर मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस शामिल होंगे। इसके बाद के चरणों में इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, कियोस्क-आधारित सेवाएँ और डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी।

इस पहल के तहत NUCFDC अपने सदस्य बैंकों में इन सुविधाओं को अपनाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएगा, जबकि CSC SPV आवश्यक प्लेटफॉर्म, API और ऑपरेशनल सपोर्ट प्रदान करेगा।

दोनों संगठन मिलकर एक गवर्नेंस टीम बनाएंगे, जो इसे लागू करने और कैपेसिटी बिल्डिंग की देखरेख करेगी। साथ ही, प्रशिक्षण, अनुपालन सहयोग, शिकायत निवारण और डेटा संरक्षण उपाय भी इस समझौते का हिस्सा हैं, ताकि UCBs के संस्थागत ढाँचे को और सशक्त किया जा सके।

मुंबई में NUCFDC के CEO श्री प्रभात चतुर्वेदी और CSC SPV के ग्रुप प्रेसिडेंट श्री भगवान पाटिल की मौजूदगी में इस MoU पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर NUCFDC के सीईओ, श्री प्रभात चतुर्वेदी, ने कहा, “अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर को अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखते हुए डिजिटल युग में तेज़ी से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। UCBs को भविष्य के लिए तैयार डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह साझेदारी की गई है, जिससे वे लाखों लोगों को अधिक दक्षता, पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन के साथ सेवाएँ दे सकें।

मौजूदा दौर में इस सेक्टर की प्रगति के लिए वित्तीय समावेशन और जनता का भरोसा सबसे अहम है। ऐसे में यह सहयोग UCBs को आधुनिकता की ओर ले जाएगा और उन्हें प्रगति की राह पर आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा।”

CSC SPV के ग्रुप प्रेसिडेंट, श्री भगवान पाटिल ने कहा, “CSC SPV का मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और NUCFDC का इंस्टीट्यूशनल मैंडेट मिलकर अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (UCBs) में बदलाव के लिए एक सशक्त टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म तैयार करेंगे।

हम मिलकर ऐसे स्केलेबल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएँगे, जो न केवल कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर को मज़बूत करेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि दूर-दराज़ के लोग भी उतनी ही आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकें। यह साझेदारी डिजिटल इंडिया के लिए अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग को एक नया स्वरूप देने की दिशा में एक अहम कोशिश है।“

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com