Tuesday - 13 May 2025 - 5:07 PM

अब नहीं मिलेगा Ads-Free मज़ा फ्री में! प्राइम वीडियो के यूजर्स को देना होगा Extra पैसा

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली:ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ा झटका है। अब तक बिना किसी विज्ञापन के एंटरटेनमेंट का मज़ा ले रहे यूजर्स को अब Ad-Free कंटेंट देखने के लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कंपनी ने 13 मई 2025 को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

 17 जून से दिखेंगे ऐड्स

अमेज़ॉन ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि,“17 जून 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और टीवी शोज़ में लिमिटेड ऐड्स शामिल किए जाएंगे। इससे हमें क्वालिटी कंटेंट में निवेश जारी रखने और उसे लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य अब भी टीवी और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की तुलना में कम ऐड्स दिखाने का है।”

 अब कितना देना होगा Extra?

अगर आप बिना ऐड्स के शोज़ और फिल्में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्राइम मेंबरशिप के अलावा ऐड-फ्री प्लान के लिए अलग से पैसे देने होंगे:

  • सालाना: ₹699

  • मासिक: ₹129

यह एक्स्ट्रा चार्ज 1,499 रुपए वाली मौजूदा प्राइम मेंबरशिप के अलावा होगा।

 प्राइम मेंबरशिप के दूसरे फायदे पहले जैसे ही

अमेज़ॉन ने यह भी स्पष्ट किया कि प्राइम मेंबरशिप की बाकी सर्विसेज़ जैसे कि फ्री डिलीवरी, एक्सक्लूसिव डील्स, और म्यूज़िक वगैरह पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स इन सेवाओं का लाभ पहले की तरह ही उठा सकेंगे।

भारत में यूजर्स को भेजी जा रही सूचना

अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और मैक्सिको जैसे देशों में यह मॉडल पहले से लागू है। अब भारत में भी इसे 17 जून 2025 से लागू किया जाएगा। इसके लिए अमेज़ॉन भारत में अपने यूजर्स को ईमेल और नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दे रहा है।

ये भी पढ़ें-IPL 2025 : इकाना कर सकता है प्लेऑफ के मुकाबले की मेजबानी

 ध्यान देने वाली बातें:

  • प्राइम मेंबरशिप में कोई बदलाव नहीं

  • Ad-Free एक्सपीरियंस के लिए अतिरिक्त चार्ज

  • MX Player जैसे पार्टनर कंटेंट में ऐड्स फिर भी रहेंगे

  • बदलाव 17 जून 2025 से लागू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com