जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जबकि गिरफ्तारी के बाद अब तक उनको जमानत तक नहीं मिली है। हालांकि केजरीवाल जेल से दिल्ली सरकार को चला रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको हटाने की मांग भी तेज हो गई है।
बीजेपी लगतार उनको हटाने के लिए बोल रही है और नैतिक आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं अब दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने केजरीवाल को हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

याचिकाकर्ता के अनुसार केजरीवाल ने हिरासत में जाने के बाद से मुख्यमंत्री पद पर रहने का अधिकार खो दिया है। उन्होंने शनिवार को अपनी याचिका दायर की।
याचिका में उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद वह (केजरीवाल) दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने का अधिकार खो चुके हैं।
इस याचिका पर हाईकोर्ट की बेंच सोमवार 8 अप्रैल को सुनवाई कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल को हटाने की मांग को लेकर दो याचिकाओं के कोर्ट ने खारिज कर दिया था और कहा था कि ये मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है।
इसमें कोर्ट के दखल का कोई औचित्य नहीं बनता।अदालत ने कहा कि हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद पर बने रहना है या नहीं, ये फैसला खुद उन्हें लेना है।
अगर कोई संवैधानिक संकट की स्थिति होगी तो उसके मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल या राष्ट्रपति फैसला लेंगे. कोर्ट इसमे अपनी ओर से कोई निर्देश नहीं दे सकता।
बता दें कि दिल्ली के सीएम जेल में रहकर सरकार चला रहे हैं लेकिन विरोधियों को ये पसंद नहीं है और लगातार उनको हटाने की मांग कर रहे हैं जबकि केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो इस्तीफा नहीं देगे। आम आदमी पार्टी केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़ी नजर आ रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
