न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के सहारनपुर के एक गांव में अब किसी की भी शादी में अब कार्ड नहीं छपवाए जाएंगे। ग्रामीणों ने खुद यह फैसला लिया है, जिस पर गांव के सभी लोग सहमत हैं। वहीं गांव वालों के इस फैसले की चर्चा दूर तक हो रही है। सभी इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं।
नकुड़ थाना क्षेत्र में साल्हापुर गांव है। यहां रहने वाले धर्मपाल सिंह की बेटी की शादी होनी है। इससे पहले मंगलवार को गांववालों ने सामूहिक बैठक की।
ये भी पढ़े: बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए स्टडी के साथ सही रणनीति भी जरुरी

गांव के रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी यशपाल सिंह राठी ने बताया शादी के कार्ड बांटते समय गांव के कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस वजह से यह फैसला लिया गया कि गांव में होने वाली किसी भी शादी में कार्ड नहीं छपवाया जाएगा। सभी को सोशल मीडिया के जरिए निमंत्रण भेजा जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी।
बता दें इससे पहले रामपुर मनिहारान के भांकला गांव के लोगों ने यह फैसला लिया था। उसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। इस गांव के रहने वाले नेत्रराम बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़े: दिहाड़ी मजदूर रातोंरात कैसे बना करोड़पति
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
