जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से विमान में यात्रियों द्वारा की जा रही बदसलूकी की घटनायें लगातार बढ़ रही है। अब एक और ताजा मामला प्रकाश में आया है।
इस बार मुंबई से खबर आ रही है कि इंडिगो एयरलाइंस में सवार एक 62 साल के शख्स ने एयर होस्टेस से छेडख़ानी की है।

आरोपी स्वीडन का रहने वाला है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। मामला दर्ज होने पर फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन बाद में उसे बेल मिल गई।घटना 30 मार्च की है जब इंडिगो की 6E-1052 फ्लाइट बैंकॉक से मुंबई आ रही थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
