Wednesday - 10 January 2024 - 7:51 AM

अब इस बैंक से पैसे निकालने पर आरबीआई ने लगाई रोक

  •  6 महीने तक पीपुल्स कॉपरेटिव बैंक पर रहेगा बैन
  • आरबीआई का निर्देश-अगले आदेश तक किसी भी सेविंग्स अकाउंट, करेंट अकाउंट या अन्य खाते से नहीं निकाली जा सकती है रकम

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा चर्चा में बैंक रहे हैं। आए दिन किसी न किसी बैंक में गड़बडिय़ा सामने आ रही है। अब कानपुर स्थित पीपुल्स कॉपरेटिव बैंक का मामला सामने आया है। आरबीआई ने इस बैंक से लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले एक साल में यह तीसरा मामला है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी बैंक से पैसे निकालने पर छह महीने की पाबंदी लगाई है।

सबसे पहले महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक में गड़बड़ी सामने आई, फिर येस बैंक में, और अब कानपुर स्थित पीपुल्स कॉपरेटिव बैंक में गड़बड़ी सामने आई है। जिसकी वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बैंक पर 6 महीने के लिए कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं।

ये भी पढ़े :  वीआईपी संस्कृति : आम से खास बनते जनप्रतिनिधि

ये भी पढ़े : प्रियंका गांधी का लेख – अडिग और अजय ‘लल्लू’

ये भी पढ़े : इन नन्‍हें शैतानों की वजह से दहशत में आये प्रयागराज के लोग

आरबीआई के प्रतिबंध के अनुसार यह बैंक न तो लोन दे सकेगा और न ही ग्राहकों से जमा राशि स्वीकार कर पायेगा। इसके अलावा ग्राहक भी बैंक में जमा रकम को नहीं निकाल सकेंगे। कॉपरेटिव बैंक की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए आरबीआई ने ये प्रतिबंध लगाए हैं।

आरबीआई के इस आदेश के चलते आने वाले दिनों में बैंक के ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘ 10 जून, 2020 के बाद से बैंक आरबीआी की मंजूरी के बिना कोई नया लोन या अडवांस जारी नहीं कर सकता है। इसके अलावा नया निवेश भी नहीं कर सकता है और नए डिपॉजिट भी स्वीकार नहीं किए जा सकते।’ यही नहीं केंद्रीय बैंक ने पीपुल्स कॉपरेटिव बैंक के किसी भी तरह की संपत्ति के बेचने पर भी रोक लगा दी है।

ये भी पढ़े : कोरोना काल में भी अपने पुराने मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेंगे अमित शाह !

ये भी पढ़े : JNU पर मायावती का ट्वीट : कहीं बदलाव की आहट तो नहीं

आरबीआई ने यह भी कहा है कि बैंक से अगले आदेश तक किसी भी सेविंग्स अकाउंट, करेंट अकाउंट या अन्य खाते से कोई भी रकम निकाली नहीं जा सकती। आरबीआई के अनुसार अगले 6 महीने तक ये आदेश लागू रहेंगे, जिनका बीच-बीच में रिव्यू किया जाएगा। हालांकि आरबीआई ने बड़ी चिंता दूर करते हुए कहा है कि इस रोक का अर्थ बैंक के लाइसेंस को कैंसल करना नहीं है।

यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक बैंक की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिलता है।

इससे पहले इसी साल देश के 5वें सबसे बड़े निजी बैंक कहलाने वाले येस बैंक में भी संकट पैदा हो गया था। केंद्रीय बैंक ने येस बैंक से कैश निकासी, लोन लेने जैसी ट्रांजेक्शंस पर कुछ समय के लिए बंदिशें लागू की थीं। हालांकि आरबीआई की ओर से प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त किए जाने के बाद से सामान्य कामकाज शुरू हो गया है।

ये भी पढ़े : शिक्षामित्र, पूर्व IAS, IPS और कांग्रेस…चक्रव्यूह में घिरी योगी सरकार

ये भी पढ़े :  अमिताभ – आयुष्मान से ज्यादा क्यों चर्चा में हैं फारुख जफर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com