जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। 500 रुपए को लेकर नया अपडेट सामने आया है। 2000 रुपए का नोट बंद होने से देश में 500 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन और ज्यादा तेजी से बढ़ गया इसलिए आरबीआई को चिंता है कि कहीं इससे नकली नोटों को खेल स्टार्ट न हो जाए।
पहला ये कि नोटों की डिमांड बढऩे से सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए छपाई में बढ़ोतरी करनी होगी लेकिन अब हम आपको 500 रुपए को लेकर अहम और जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर हर दिन 500 रुपए के नोट को लेकर तमाम तरह की फर्जी खबरे लगातार दिखायी जाती है। जिसके बारे में गलत सूचना दी जाती है।
सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज वायरल हो रहा है कि 500 रुपये के नोट गायब हो रहा है। वायरल मैसेज की वजह से लोगों को डर है कि कही ऐसा तो नहीं है कि 2000 रुपए का नोट जिस तरह से बंद हुआ वैसे ही 500 रु का नोट भी अचानक से बंद कर दिया जाये तो क्या होगा।
लोग इस वजह से 500 रुपये का नोट अपने पास नहीं रख रहे हैं औ न ही ले रहे हैं लेकिन इस खबर पर हाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस मामले पर पूरा सच बताया है।

आरबीआई ने 500 रुपये के नोट गायब होने के दावे का खंडन किया था । आरबीआई ने अपने एक ट्वीट में लिखा, इस बात की जानकारी मिली है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में जो 500 रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबर चल रही हैै। ये रिपोर्ट सही नहीं हैं पूरी तरह से गलत है। ये रिपोर्ट सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत प्रिंटिंग प्रेसों सेएकत्र की गई जानकारी की गलत व्याख्या पर आधारित हैं।
आरबीआई ने अपने बयान में कहा, यह ध्यान दिया जा सकता है कि प्रिंटिंग प्रेसों से आरबीआई को आपूर्ति किए गए सभी बैंक नोटों का लेखा-जोखा ठीक से रखा जाता है।

यह भी सूचित किया जाता है कि प्रेसों में मुद्रित और भारतीय रिजर्वबैंक को आपूर्ति किए गए बैंकनोटों के मिलान के लिए मजबूत प्रणालियां मौजूद हैंजिनमेंबैंकनोटों के छपाई, भंडारण और वितरण की निगरानी के लिए प्रोटोकॉल शामिल हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					