Tuesday - 22 July 2025 - 1:20 PM

उपराष्ट्रपति पद पर अब नीतीश का नाम? BJP की मांग से गरमाई सियासत

जुबिली स्पेशल डेस्क

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब नए नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में बिहार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग कर दी है।

बचौल ने कहा, “अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी।” उन्होंने यह बात बिहार विधानसभा सत्र से पहले मीडिया से बातचीत में कही।

नीतीश कुमार को लेकर पहले भी इस तरह की चर्चाएं होती रही हैं। कुछ महीने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश को देश का उपप्रधानमंत्री बनाने की वकालत की थी। हालांकि, नीतीश कुमार ने इन अटकलों पर कभी प्रतिक्रिया नहीं दी।

इस मांग को खास राजनीतिक संदर्भ भी मिल रहा है क्योंकि साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में नीतीश कुमार का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए सामने आना राजनीतिक समीकरणों में बदलाव का संकेत माना जा रहा है।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया और अपने पत्र में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस अचानक फैसले के बाद से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं कि क्या अब उपराष्ट्रपति का पद बिहार को मिलेगा?

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com