जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. उनका पहला प्रशिक्षण शिविर इसी 24 जुलाई को है. बीजेपी ई-चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. 24 जुलाई को इस शिविर में सिंधिया विदेश नीति के मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. इस शिविर में सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ ही उन्हें यह बताएंगे कि जनता के बीच इसका प्रचार-प्रसार कैसे करना है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और मौजूदा समय में केन्द्र में नागरिक उड्डयन मंत्री की ज़िम्मेदारी संभाल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ई-चिंतन शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. दरअसल बीजेपी इस तरह के चिंतन शिविरों के ज़रिये पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचवाएगी. ई-चिन्तन शिविर में विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यकर्त्ता सीधे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से संवाद स्थापित कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें : इन विद्यालयों में पीपल-बरगद के पेड़ नहीं, अब खिलते हैं अक्षर के फूल
यह भी पढ़ें : तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए माँ-बाप करें यह काम
यह भी पढ़ें : इस रिश्ते ने जोड़ दिया 200 साल पहले टूटा रिश्ता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					