न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। ट्रेनों में अपर बर्थ मिलने पर बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए आईआईटी कानपुर ने फोल्डेबल सीढ़ियां बनाई हैं। भारत में ज्यादातर लोग सफर करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं।
ट्रेनों में सफर करना बस और कार के मुकाबले काफी आरामदायक रहता है। लम्बे सफर के दौरान लोग ट्रेन में आराम से सो भी जाते हैं। भारत में ट्रेन की जर्नी प्लेन के मुकाबले काफी सस्ती होती है। लेकिन इस सफर में अगर कोई एक मुश्किल होती है, वो है अपर बर्थ पर चढ़ने की जद्दोजहत।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : लखनऊ में भी हो सकते हैं IPL के मैच

आईआईटी कानपुर की एक टीम ने भारतीय रेलवे की बोगी पर चढ़ने के लिए फोल्ड होने वाली सीढ़ियां बनाई है। इस सीढ़ी की मदद से कोई भी आसानी से अपर बर्थ तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़े: एक ही मंडप में पत्नी और वो के साथ लिए 7 फेरे
इस प्रोजेक्ट से जुड़े कनिष्क बिस्वास ने बताया कि ये सीढ़ी तीन स्टेप में फोल्ड हो जाती है। इसे आसानी से लॉक-अनलॉक कर देते हैं। सीढ़ियों के कम जगह लेने के लिए इसे आड़ा- टेढ़ा बनाया गया है।
इस सीढ़ी को डिजाइन करने वाली टीम में कनिष्क, जो प्रोग्राम डिजाइनिंग में पीएचडी होल्डर हैं। इसमें पुष्पल डे, अर्थ साइंस के पीएचडी स्कॉलर ईशा रे, मैक्निकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. बिशाख भट्टाचार्य और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. तरूण गुप्ता शामिल हैं।
ये भी पढ़े: इस वजह से पुरूष से ज्यादा भारतीय औरतें हैं Depression की शिकार
कुछ ऐसी है डिजाइन
सीढ़ी पर पैर रखने के लिए पहली और दूसरी बर्थ के बीच तीन स्टैंड लगाए गए हैं। इस सीढ़ी की डिजाइन को टीम ने रेलवे के पास ट्रायल के लिए भेजा है। इसके बाद ही आगे की फॉरमैलिटीज पूरी की जा सकेगी। वहीं इसके डिजाइन को पैटेंट करवाने के लिए भेजा जा चुका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
