Tuesday - 16 September 2025 - 3:56 PM

अब Apollo Tyres बनेगा टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। Apollo Tyres अब आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। यह बड़ा ऐलान उस समय हुआ जब BCCI ने Dream11 की स्पॉन्सरशिप डील खत्म कर दी थी। दरअसल, सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसके चलते ड्रीम11 को स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ी।

बोली प्रक्रिया और नई डील

BCCI द्वारा निकाली गई बोली प्रक्रिया में Apollo Tyres ने सबसे बड़ा ऑफर पेश किया। कंपनी हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगी, जो पहले Dream11 के 4 करोड़ रुपये से अधिक है। यह करार 2027 तक लागू रहेगा।

अब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर Apollo Tyres का लोगो नजर आएगा। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत ब्रांड सपोर्ट देगा, बल्कि Apollo Tyres की ब्रांड वैल्यू को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

Dream11 की डील और विवाद

ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये की बड़ी डील की थी। इसके तहत उसे भारतीय पुरुष, महिला, अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की किट स्पॉन्सरशिप का अधिकार मिला था। उस समय ड्रीम11 ने Byju’s को रिप्लेस किया था।

हालांकि, Online Gaming Act 2025 के लागू होने के बाद रीयल-मनी गेमिंग ऐप्स पर बैन लगा, जिससे ड्रीम11 को स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ी। एशिया कप में भारतीय पुरुष और महिला टीम बिना जर्सी स्पॉन्सर के मैदान में उतरी थी।

ड्रीम11 का क्रिकेट से जुड़ाव

ड्रीम11 का क्रिकेट जगत से गहरा नाता रहा है। आईपीएल में यह बड़ा निवेशक रहा है और एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को ब्रांड एंबेसडर बनाया। 2020 में यह आईपीएल ट्रॉफी का भी स्पॉन्सर रहा।

CPL, सुपर स्मैश और बिग बैश लीग में भी ड्रीम11 की पार्टनरशिप रही है। 2018 में इसने ICC के साथ भी करार किया था।

क्यों बाहर रखी गईं कुछ कंपनियां?

BCCI ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सर के लिए Expression of Interest (EOI) जारी किया था। इसमें साफ कर दिया गया था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियां बोली नहीं लगा सकतीं। इसके अलावा कपड़ा, बैंकिंग-फाइनेंस, कोल्ड ड्रिंक, इंश्योरेंस, और घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियों को भी बाहर रखा गया, क्योंकि ये सेक्टर पहले से ही BCCI के अन्य स्पॉन्सर्स से जुड़े हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com