जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। 45 वर्षीय मन्हास ने भले ही भारत के लिए कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन अब वह दुनिया की सबसे ताकतवर क्रिकेट बॉडी की कमान संभालने वाले पहले अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर को खत्म हो रही है और चुनाव 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में होंगे। हालांकि, परंपरा के मुताबिक इस पद पर निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। इससे पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी जैसे पूर्व क्रिकेटर इस पद पर रह चुके हैं।
कौन हैं मिथुन मन्हास?
जम्मू में जन्मे मन्हास के पास क्रिकेट और प्रशासन दोनों का गहरा अनुभव है। वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा चुके हैं और बीसीसीआई की AGM में राज्य का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। मैदान पर भी मन्हास भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते थे।
क्यों नहीं खेल पाए भारत के लिए?
1997-98 में डेब्यू करने वाले मन्हास दिल्ली के लिए लंबे समय तक मध्यक्रम की रीढ़ बने रहे। लेकिन उस दौर में भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के चलते उन्हें जगह नहीं मिल पाई। इसके बावजूद उन्होंने दिल्ली को 2007-08 में रणजी ट्रॉफी जिताई और उस सीज़न में 57.56 की औसत से 921 रन बनाए।
ऑलराउंडर क्षमता और रिकॉर्ड
मन्हास सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे। उन्होंने 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 45.82 की औसत से 9,714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल रहे। आईपीएल में भी उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला।
ये होंगे बीसीसीआई के नए पदाधिकारी
- अध्यक्ष, मिथुन मन्हास
- उपाध्यक्ष, राजीव शुक्ला
- कोषाध्यक्ष, रघुराम भट्ट
- सचिव: देवजीत सैकिया
- संयुक्त सचिव: प्रभतेज भाटिया
- आईपीएल चैयरमैन: अरुण सिंह धूमल