जुबिली स्पेशल डेस्क
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने बुधवार को नेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं इन शीर्ष पहलवानों ने बुधवार को बृजभूषण सिंह पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ उतरे पहलवानों का दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी है. वहीं, खेल मंत्रालय ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया।
यहां खेल सचिव, SAI के डीजी के साथ पहलवानों की बैठक हुई. बैठक के बाद ये खिलाड़ी वापस जंतर-मंतर पहुंचे। बताते हैं कि पहलवानों ने कहा है कि जब तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को नहीं हटाया जाता है तब तक वे धरना स्थल नहीं हटेंगे।

इतना ही नहीं दूसरे दिन भी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान वो काफी भावुक नजर आई और उन्होंने एक बार फिर बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष की सफाई पर सीधे घेरा और कहा- बृजभूषण शरण सिंह में हिम्मत है तो सामने आएं और दो मिनट बैठकर बात कर लें। वो सामने नहीं बैठ पाएंगे।

हमारे पास यहां ऐसी पीडि़ताएं हैं, जिनका शोषण हुआ है और वो सबूत के साथ बैठी हैं. विनेश ने यहां तक कह दिया कि कार्रवाई नहीं हुई तो 4-5 महिला पहलवान मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगी। अगर हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो बाकी लड़कियां कितनी सुरक्षित ह। हिंदुस्तान में एक भी लडक़ी पैदा नहीं होनी चाहिए, अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं तो।
अगर उन पर कार्रवाई नहीं होगी तो हम पुलिस में एफआई करायेंगे. कहा कि हिंदुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए, अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं तो. साक्षी मलिक ने कहा, बैठक में हमें सिर्फ आश्वासन दिया गया है. मैं चाहती हूं कि पूरी रेसलिंग फेडरेशन को भंग किया जाटे। मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करती हूं कि इस मुद्दे पर संज्ञान लें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
