जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि वो इस बार अजीबो-गरीब नियम बनाने और उन्हें लागू कराने के लिए नहीं बल्कि अपनी सेहत की वजह से चर्चा में आ गए है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
इस फोटो पर गौर करे तो किम जोंग उन काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग काफी पतले नजर आ रहे हैं और उनका वजन भी कम होता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वो पार्टी कार्यक्रम की बतायी जा रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो किम जोंग उन का 40 पाउंड कम हुआ है। वहां की स्थानीय न्यूज एजेंसी ने उनकी ये तस्वीर 28 दिसंबर, 2021 को जारी की गई है।
फोटो में देखा जा सकता है वो काफी पतले दिख रहे हैं। उनकी ये फोटो सेंट्रल कमेटी की मीटिंग की बतायी जा रही है। उनका चेहरा पूरी तरह से बदला हुआ है और उन्हें देखकर लग रहा है कि उनका वजन लगभग 40 पाउंड कम हुआ है।

बताया जा रहा है कि इन दिनों किम जोंग उन बेहद कम खाना खा रहे हैं क्योंकि देश में भोजन की कमी है और देश के नागरिकों से भी कम खाने की अपील की थी।
सरकारी अधिकारियों ने यही बताया है और कहा कि किम जोंग उन देश में भोजन की कमी के कारण कम खाना खा रहे हैं।
किम ने हालात सामान्य ना होने तक देश के नागरिकों से भी कम खाने की अपील की थी। हालांकि इस दौरान किम जोंग उन की सेहत को लेकर कहा जा रहा है कि वो पूरी तरह से फिट और स्वस्थ है।
बता दें कि अक्सर उनको लेकर अफवाह उड़ती रहती है। कई बार वो काफी समय से दिखाई पड़े तो उनको लेकर तमाम तरह की अफवाहों को बल मिल रहा था लेकिन अब वो इस नये अवतार में नजर आये है और सबको हैरान कर डाला है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
