Sunday - 21 December 2025 - 10:23 AM

नोरा फतेही कार हादसे की शिकार, मामूली चोटें; एक्सीडेंट के कुछ घंटों बाद दी स्टेज परफॉर्मेंस

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही शनिवार दोपहर मुंबई में एक गंभीर कार हादसे का शिकार हो गईं। इस दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि वह अभी भी थोड़ा ट्रॉमेटाइज्ड महसूस कर रही हैं।

हादसे के बावजूद, नोरा ने कुछ ही घंटों बाद मुंबई में डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में अपनी परफॉर्मेंस दी, जो उनके पेशेवर समर्पण को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियोज में उन्होंने इस अनुभव को “जीवन का सबसे भयावह और दर्दनाक पल” बताया और नशे में वाहन चलाने वालों पर नाराजगी जताई।

हादसे की पूरी जानकारी

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, नोरा फतेही कॉन्सर्ट के लिए मुंबई जा रही थीं, तभी एक नशे में धुत व्यक्ति ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। मुंबई पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नोरा कार की खिड़की से जा टकराईं। पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ रास ड्राइविंग और प्रभाव में वाहन चलाने के मुकदमे दर्ज किए हैं और उसे हिरासत में ले लिया है।

हादसे के तुरंत बाद नोरा को पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में फैंस को अपडेट देते हुए कहा,

“हैलो दोस्तों, मैं ठीक हूं। आज दोपहर मैं एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हुई थी। एक नशे में धुत व्यक्ति ने मेरी कार को जोर से टक्कर मार दी।”

नोरा ने बताया डरावना अनुभव

नोरा ने आगे कहा, “इम्पैक्ट इतना तेज था कि मैं कार में उछल गई और मेरा सिर खिड़की से टकरा गया। मुझे माइनर इंजरी, हल्की सूजन और कंक्शन हुआ, लेकिन मैं सुरक्षित हूं।” उन्होंने नशे में वाहन चलाने के खतरों पर जोर देते हुए कहा, “ड्रिंक एंड ड्राइव बिल्कुल नहीं करना चाहिए। मुझे शराब से शुरुआत से ही नफरत है।”

नोरा ने यह भी बताया कि हादसा उनके लिए बेहद डरावना और सदमे से भरा था। उन्होंने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगी। यह बहुत डरावना, भयानक और दर्दनाक पल था। मैं अभी भी थोड़ी सदमे में हूं। मैंने अपनी जिंदगी आंखों के सामने फ्लैश होते देखी और मैं यह किसी के लिए नहीं चाहूंगी।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com