जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है. यूपी को दो लोकसभा सीट बरेली और आंवला में बसपा प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया है. बरेली लोकसभा से छोटेलाल गंगवार और आंवला लोकसभा से सईद आबिद अली का पर्चा निरस्त हुआ है.

पर्चा निरस्त होने की ये है वजह
बता दे कि बरेली लोकसभा प्रत्यासी छोटेलाल गंगवार के कागजात में पाई गई कमी के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने पर्चा निरस्त किया है. वहीं आंवला से दो बसपा प्रत्यासी होने की वजह से मामला फंसा हुआ है. बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर कहा आबिद अली बसपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं, वहीं आंवला जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ को पत्र लिखकर शिकायत की है. फर्जी बसपा प्रत्यासी सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा की हत्या, लव जिहाद का मामला बताया
बसपा जिलाध्यक्ष ने कोतवाली थाने में भी सत्यवीर सिंह के खिलाफ तहरीर दी है. बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने कहा ये सब सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का षड्यंत्र है, हम लोग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
