Saturday - 6 January 2024 - 3:39 AM

ऑक्सीजन की कमी नहीं, सप्लाई चेन को करें व्यवस्थित: मुख्यमंत्री

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन सप्लाई चेन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है।

भारत सरकार से भी लगातार सहयोग मिल रहा है, साथ ही प्रदेश में उपलब्ध विकल्पों का भी उपयोग किया जा रहा है। जरूरत है कि ऑक्सीजन की सप्लाई चेन को पारदर्शी रखा जाए।

ये भी पढ़े:लखनऊ में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था ने बढ़ाया मौत का आंकड़ा

ये भी पढ़े: यूपी में कोरोना ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, 24 घंटे में 34 हजार पार नए संक्रमित मिले

गुरुवार को टीम-11 के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में हर दिन की ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन लाने के लिए वितरण चेन की मॉनिटरिंग की जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और गृह विभाग परस्पर समन्वय के साथ 24×7 कंट्रोल रूम का संचालन करे।

कतिपय जिलों में ऑक्सीजन वितरण को लेकर आई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि ड्रग इंस्पेक्टर अपने संबंधित जिलाधिकारियों के निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग और आपूर्ति की हर गतिविधि पर लगातार मॉनिटरिंग की जाए। भारत सरकार द्वारा आवंटित ऑक्सीजन यथाशीघ्र प्रदेश हित में उपलब्ध कराया जाए।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बोकारो से ऑक्सीजन लाने के लिए विशेष गाड़ी रवाना हो चुकी है, तो जल्द ही गुजरात स्थित रिलायंस कम्पनी की ओर से भी प्रदेश को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। मोदीनगर, काशीपुर, रुड़की और पानीपत स्थित ऑक्सीजन प्लांट से भी आपूर्ति का क्रम जारी है।

ये भी पढ़े:ममता ने कोरोना को क्यों बताया मोदी निर्मित आपदा 

ये भी पढ़े: कोलकाता HC ने क्यों लगाई चुनाव आयोग को फटकार

सीएम ने कहा कि सभी सभी छोटे-बड़े अस्पतालों की स्थिति पर 24 घंटा नजर रखी जाए। लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकरों अथवा खाली सिलिंडरों का भी कोई अभाव नहीं है। फिर भी, बदलती परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त टैंकरों और सिलिंडरों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराई जाए। इसी तरह ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जानी चाहिए।

ऑक्सीजन टैंकरों को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बढ़ती मांग के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। आपदा काल में मुनाफाखोरों की बढ़ती सक्रियता की खबरों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया है।

सीएम ने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए।

मुहिम बनेगी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना

कोविड काल में ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सीएम योगी ने प्रदेश में नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापना को तेज करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने सीएम को बताया कि प्रदेश के निजी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नए प्लांट स्थापित कराए जा रहे हैं। इन ऑक्सीजन प्लान्ट में एयर सेपरेशन जैसी आधुनिक तकनीक को प्राथमिकता दी जा रही है। बहुत जल्द यह सभी प्लांट क्रियाशील हो जाएंगे। वहीं, भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सीएम योगी ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना को अभियान बनाने की जरूरत बताई। सीएम ने इस क्षेत्र में निवेश के इच्छुक निजी कम्पनियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है।

जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सामान्य

रेमेडेसीवीर और फैबिफ्लू जैसी जीवनरक्षक दवाओं की। उपलब्धता की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी की मांग और आपूर्ति को संतुलित बनाए रखने के लिए सतत मॉनिटरिंग की जरूरत बताई।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश को अतिशीघ्र रेमेडेसीवीर के सवा लाख वॉयल प्राप्त हो जाएंगे। इससे प्रदेश में रेमेडेसीवीर की आपूर्ति और व्यवस्थित हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, दवा निर्माता कंपनियों द्वारा भी लगातार आपूर्ति की जा रही है। रेमेडेसीवीर को लेकर प्रदेश में स्थिति सामान्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औषधि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जीवनरक्षक दवाओं के मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाए रखना सुनिश्चित करे। इन आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और स्टॉक करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। कोविड बेड की अद्यतन जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड मरीजों को बेड आवंटन में पूरी पारदर्शिता रखी जाए।

सम्मान के साथ हो अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार को ससम्मान के साथ कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि एक भी नागरिक की मृत्यु दुःखद है, यह प्रदेश की क्षति है।

जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कोविड संक्रमित मरीजों के परिजनों के साथ यथोचित सम्मान के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए। अंतिम संस्कार की क्रिया कोविड प्रोटोकॉल का अनुरूप पूरे सम्मान के साथ संपन्न कराया जाए।

ये भी पढ़े:PMSA ने CM योगी को लिखी चिठ्ठी और की ये मांग

ये भी पढ़े: यूपी में दूषित पानी पीने से 250 लोग बीमार, मचा हड़कंप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com