जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता और चनप्रीत सिंह को फिलहाल राहत नहीं मिली है और सभी की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली शराब नीति मामले में तीनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और अब 14 दिनों तक हिरासत को बढ़ाया गया है। इस तरह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में ही रहने पर मजबूर होना पड़ेगा।कविता को भी तिहाड़ जेल में रखा गया है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता और चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाने तक फैसला लिया है।
अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था जबकि इसी तरह से 15 मार्च हैदराबाद से ईडी ने कविता को गिरफ्तार किया। वही चनप्रीत की गिरफ्तारी 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
