जुबिली न्यूज डेस्क
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आई एक युवती ने नियम मानने से इनकार करने पर पेट्रोल पंप की सेल्स गर्ल के साथ मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

क्या है पूरा मामला?
यह घटना रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आज़ाद चौक स्थित जेके पेट्रोल पंप की है। शुक्रवार (5 सितंबर) दोपहर करीब 12:22 बजे एक युवती अपने साथी के साथ स्कूटी पर पेट्रोल लेने पहुंची। स्कूटी चला रहा शख्स बिना हेलमेट था। जब सेल्स गर्ल नीशू राजभर ने ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नियम का हवाला देकर पेट्रोल देने से मना किया तो युवती भड़क गई।
बहस से मारपीट तक
देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि सफेद टी-शर्ट पहनी युवती ने पहले सेल्स गर्ल को लाइन में लगने को कहा गया तो गुस्से में प्लास्टिक की कुर्सी से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और सेल्स गर्ल को जमीन पर पटक दिया गया। इस दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया।
एफआईआर दर्ज, पुलिस तलाश में
मारपीट में घायल हुई सेल्स गर्ल नीशू राजभर ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप के मालिक मेराज अहमद ने बताया कि युवती हेलमेट न होने के बावजूद पेट्रोल लेने की जिद कर रही थी और मना करने पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें-“रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होता”– संजय निषाद का बड़ा बयान
वीडियो हुआ वायरल
घटना का 1 मिनट 44 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती और सेल्स गर्ल के बीच हाथापाई और लात-घूंसे चलते साफ दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी युवती और उसके साथी की तलाश कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
