जुबिली स्पेशल डेस्क
विराट कोहली चाहे क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे हों या मैदान में फील्डिंग, उनका जोश हमेशा देखने लायक रहता है। फील्डिंग के दौरान उनके जोशीले अंदाज़ के साथ-साथ मस्ती भरे पल भी अक्सर कैमरे में कैद होते रहे हैं।
इन दिनों कोहली भारतीय घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए उनका वही इंटरनेशनल स्तर वाला जुनून साफ दिखाई दे रहा है।
विराट कोहली का यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, ग्राउंड-1 पर खेला जा रहा है, जहां दर्शकों को एंट्री की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद मैदान पर कोहली का एनर्जी लेवल किसी बड़े इंटरनेशनल मैच से कम नहीं दिखा।
शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का सामना गुजरात से हुआ। इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 7 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।

विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने 79 गेंदों में 70 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत दिल्ली ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर सिमट गई।
कोहली को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनकी बल्लेबाज़ी पूरी तरह आक्रामक रही, वहीं पंत ने बड़े शॉट खेलने के बजाय तेजी से रन चुराने पर ज़ोर दिया, जो उनके नैसर्गिक खेल से अलग नजर आया।
प्रियांश आर्य के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने चिंतन गाजा के खिलाफ शानदार ड्राइव से चौका जड़ा और इसके बाद पुल शॉट पर छक्का भी जमाया। अर्जुन नागवासवाला के खिलाफ उन्होंने फ्लिक शॉट पर दर्शनीय छक्का लगाया। रवि बिश्नोई के खिलाफ कवर के ऊपर से लगाए गए चौके के साथ कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना 85वां अर्धशतक पूरा किया।
कोहली ने महज 29 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया। हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने 42 रन देकर चार विकेट लेते हुए उनकी पारी का अंत किया और कोहली को लगातार दूसरा शतक जमाने से रोक दिया। जायसवाल ने इससे पहले नीतीश राणा और अर्पित राणा को भी पवेलियन भेजा।
विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम अब तक खेले गए दोनों मुकाबले जीत चुकी है। खास बात यह है कि इन दोनों जीतों में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है—पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
