जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने ही परिवार में अलग-थलग पड़ते दिखाई दे रहे हों, लेकिन कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने उनका खुलकर समर्थन किया है और उनकी काबिलियत की सराहना की है।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने स्पष्ट कहा कि “कोई और विकल्प नहीं है, तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।”
उन्होंने जनता के सामने महागठबंधन की एकजुटता और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि तेजस्वी का नाम बिहार में विकास और बदलाव का प्रतीक है। सांसद ने यह भी अपील की कि सभी गठबंधन दलों को मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा स्थापित करना चाहिए।
अखिलेश प्रसाद सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में चुनाव प्रचार और राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। उन्होंने साफ किया कि महागठबंधन में किसी अन्य नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं माना जा रहा है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन और मजबूत होकर उभरेगा।