Tuesday - 19 August 2025 - 7:02 PM

अमेरिका के बोस्टन में आयोजित NCSL 2025 समिट में ग्लोबल लर्निंग के लिए NLC भारत ने सबसे बड़े भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया

बोस्टन (अमेरिका). अमेरिका के बोस्टन में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (NCSL) समिट 2025 में भारत से आए 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 विधायक (MLAs) और विधान परिषद सदस्य (MLCs) शामिल हुए।

यह अब तक का सबसे बड़ा भारतीय प्रतिनिधिमंडल रहा, जिसने वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया।

यह सम्मेलन 4 से 6 अगस्त तक चला, जिसमें भारतीय प्रतिनिधि इस अंतरराष्ट्रीय को-लर्निंग प्लेटफॉर्म का हिस्सा बने। इस वर्ष NCSL में 102 देशों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिससे यह सम्मेलन अपने इतिहास के सबसे विविध आयोजनों में शामिल हो गया।

समिट की मुख्य झलकियाँ

प्रतिनिधियों ने हेल्थकेयर सिस्टम्स, शासन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक विकास, महिला सशक्तिकरण और परिवहन नीति जैसे अहम मुद्दों पर आयोजित विशेष सत्रों में भाग लिया।

साथ ही, उन्होंने 100 से अधिक केस स्टडी सत्रों में हिस्सा लिया, जिनका नेतृत्व विश्वभर के प्रमुख वक्ताओं और विधायकों ने किया। इन सत्रों ने न केवल पॉलिसी निर्माण में नवाचार को बढ़ावा दिया, बल्कि सीमाओं से परे विचारों के आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित किया।

प्रतिनिधिमंडल के दौरे और मुलाकातें

  • प्रतिनिधियों ने मैसाचुसेट्स के ऐतिहासिक स्टेट हाउस का दौरा कर वहाँ की विधायी प्रक्रिया को करीब से समझा।

  • उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) का भी भ्रमण किया और वहाँ के विद्वानों व लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान अकादमिक शोध के नतीजों पर आधारित नीतियों के निर्माण पर गहन चर्चा हुई।

  • भारतीय टीम ने NCSL के निवर्तमान अध्यक्ष वेन हार्पर से भेंट की और हाल ही में निर्वाचित अध्यक्ष मार्कस सी. इवांस जूनियर को बधाई भी दी।

डॉ. राहुल वी. कराड का बयान NLC भारत के संस्थापक डॉ. राहुल वी. कराड ने कहा:
“यह सम्मेलन भारत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की वैश्विक भागीदारी की दिशा में ऐतिहासिक पड़ाव है। यहाँ विभिन्न विचारधाराओं से जुड़े 130 से अधिक विधायक और पार्षद केवल राजनीतिक विरोध जताने नहीं, बल्कि भारत की विधायी क्षमता को विश्व स्तर पर निखारने के मकसद से एक साथ आए। NLC भारत का उद्देश्य एक निष्पक्ष और दूरदर्शी मंच तैयार करना है, जहाँ जनप्रतिनिधि शालीनता, ज्ञान और वैश्विक दृष्टिकोण के साथ नेतृत्व कर सकें।”

50वीं वर्षगांठ और भारत की भूमिका भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने NCSL के 50वें स्थापना दिवस समारोह में भी सक्रिय भागीदारी की। यहाँ उन्होंने अमेरिकी वरिष्ठ नेताओं, भारतीय मूल के शिक्षाविदों और नीति विशेषज्ञों से बातचीत की। इससे 21वीं सदी में जवाबदेह और नागरिक-केंद्रित शासन प्रणाली को लेकर नए दृष्टिकोण और विचार सामने आए।

पिछली उपलब्धियाँ और भविष्य की दिशा

NLC भारत ने 2024 में पहली बार अमेरिका के लुइसविले, केंटकी में आयोजित NCSL में 50 भारतीय प्रतिनिधियों को शामिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। 2025 में इस भागीदारी को और भी बड़े स्तर पर ले जाकर यह साबित किया गया कि NLC भारत, लोकतांत्रिक क्षमता को मजबूत करने के अपने संकल्प पर अडिग है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य है: निर्वाचित प्रतिनिधियों के कामकाज को और बेहतर बनाना

  • पॉलिसी निर्माण में नवाचार को बढ़ावा देना

  • विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं को साथ लेकर लोकतंत्र में समावेशिता की भावना को प्रोत्साहित करना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com