जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। चीन में लगातार मौतों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। ऐसे में भारत सरकार एलर्ट हो गई है और कोरोना को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
उधर कोरोना के मामले को देखते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कहा जा रहा है। इतना ही नहीं यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए।
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए।
हालांकि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है. उन्होंने पूछा कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?

अब नीतीश कुमार ने इस मामले में बीजेपी को घेरा है और तंज कसते हुए कहा है कि वह ऐसे समय में कोरोना को लेकर चिंता जता रही है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने जोर पकड़ लिया है। जबकि ये लोग खुद कोरोना के समय चुनावी जुलूस निकालते थे। तब इनको चिंता नहीं थी।
मीडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा कि कोरोना का भय दिखाकर भाजपा भारत जोड़ो यात्रा को बंद करने की मांग कर रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस के लोग यात्रा कर रहे हैं, सबको यह अधिकार है। हर पार्टी के लोग यात्रा करते हैं। भाजपा वाले खुद भी तो यात्रा करते हैं। नीतीश का कहना था कि जब कांग्रेस के लोग यात्रा कर रहे हैं तो उसी समय बीजेपी सतर्कता की बात कर रही है। नीतीश ने ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी को उस यात्रा पर आपत्ति क्यों है? वह खुद भी जुलूस क्यों निकालती रहती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
