जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार ने विधानमंडल के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। विश्वास मत के दौरान विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सदन से वाक-आउट किया। सरकार के पक्ष में 160 वोट पड़े। जबकि, विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

इसके पहले विधानसभा के सत्र के दौरान स्पीकर विजय सिन्हा ने पद से इस्तीफा दे दिया। विश्वास मत के दौरान डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी सदन की अध्यक्षता कर रहे थे। आगे महागठबंधन की सरकार में अवध बिहारी चौधरी नए स्पीकर होंगे।
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट के मौत को लेकर बड़ा खुशा, भतीजा ने इन पर गहराया शक
नीतीश ने बीजेपी से पूछा- आजादी की लडाई में कहां थे?
नीतीश ने बीजेपी से पूछा- आजादी की लडाई में कहां थे? बोले- ये बापू को भी खत्म करेंगे। समाज में टकराव कराना इनका काम है। मेरे कारण गया में बीजेपी को मजबूती मिली, आज ये गया के बारे में क्या क्या बोल रहे हैं? ये धीरे-धीरे सब कुछ खत्म कर रहे हैं। राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति चुनाव में इनको मदद की। कहा कि बिहार में सब लोग मिलकर चलेंगे। मिलकर एक-एक काम करेंगे।
ये भी पढ़ें-क्या छह साल बाद आज तय होगा अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट का भविष्य? जानें
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					