जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान कर राज्य की सियासत में हलचल तेज कर दी है। उन्होंने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए हर परिवार को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना की घोषणा की है। इस घोषणा को सीधे तौर पर चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिससे लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी और आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।
ऊर्जा विभाग का प्रस्ताव वित्त विभाग से पास
बिजली की यह मुफ्त योजना अभी प्रारंभिक चरण में है, लेकिन इसे लागू करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है। अब इसे राज्य कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा, जहां इसकी अंतिम मंजूरी की संभावना है। यदि योजना को मंजूरी मिलती है, तो जल्द ही बिहार के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
सीधे घरों तक फायदा, सैकड़ों रुपये की बचत
सरकार की इस घोषणा से सबसे ज्यादा फायदा उन परिवारों को होगा जो सीमित आय में घर चला रहे हैं। 100 यूनिट मुफ्त बिजली से हर महीने के बिजली बिल में सैकड़ों रुपये की बचत हो सकती है, जिससे महंगाई के इस दौर में आम लोगों को राहत मिलेगी। सरकार को उम्मीद है कि इससे जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा और चुनावी समीकरण में भी उन्हें बढ़त मिलेगी।
चुनाव से पहले वोट बैंक साधने की कोशिश
बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नीतीश सरकार की इस घोषणा को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं विपक्ष इस योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने की तैयारी में है और आने वाले दिनों में इसपर सियासी घमासान तेज हो सकता है।
ये भी पढ़ें-IND vs ENG: यशस्वी फेल, आर्चर ने दिखाया दम
केंद्र की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से होगा डबल फायदा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से पहले ही ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ चलाई जा रही है, जिसमें घर की छतों पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त की जा सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें हैं जैसे कि नागरिकता, निजी घर और बिजली कनेक्शन की मौजूदा स्थिति। अगर राज्य सरकार की 100 यूनिट फ्री योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो यह केंद्र की योजना के साथ मिलकर बिहार के उपभोक्ताओं को डबल राहत देने का काम करेगी।