जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. यूपी में आज एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) अपना एकसाथ एक मंच पर दिखाई देंगे और लोकसभा चुनाव की हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे.

निषाद पार्टी आज 13 जनवरी को प्रदेशभर में संकल्प दिवस मनाएगी. इस अवसर पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सभी सहयोगी दलों को न्योता दिया गया है.
आज संकल्प दिवस कार्यक्रम
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने खुद जाकर सभी सहयोगियों से मुलाक़ात की और इस कार्यक्रम में आने के लिए न्योता दिया है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. संजय निषाद ने बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह से भेंट की और उन्हें आज संकल्प दिवस कार्यक्रम में आने के न्योता दिया. उनके अलावा उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल से भी मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है.
ये भी पढ़ें-आचार्य सत्येंद्र दास ने ममता बनर्जी को कहा मुमताज़ खान, जानें क्यों
संजय निषाद ने सहयोगी दलों को दिया न्योता
डॉ संजय निषाद ने तीनों दलों से मुलाक़ात की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. संजय निषाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मछुआ समाज को बताया जाएगा कि निषाद पार्टी, एनडीए के साथ गठबंधन हैं और अपने समाज को बीजेपी व एनडीए के सहयोगी दलों को ही लोकसभा चुनाव में वोट देना है, ताकि गलती से भी वोट दूसरी जगह न पड़े.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
