Thursday - 11 January 2024 - 7:34 PM

Corona Update : सामने आये 96, 982 नए मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना एक 96, 982 मामले सामने आये हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 049 पहुंच गई है। वहीं बीते दिन 446 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है।

जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिन कोरोना संकमरण के मामले सामने आने के बाद देश में 7,88,223 पहुंच गई है। जबकि बीते दिन हुई 446 लोगों की मौतों के बाद अब तक 1,65,547 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही 50,143 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 1,17,32,279 पहुंच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल टेस्ट सोमवार को किए गए। इसके साथ ही अब तक 8,31,10,926 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


दिल्ली में लग सकता है नाईट कर्फ्यू

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के बारे में विचार कर रही है। एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि, ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस पर विस्तार से बातचीत हो रही है, इसके साथ ही कर्फ्यू के समय पर भी विचार किया जा रहा है, और यह समय रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा करेंगे। इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में आए एक लाख से ज्यादा मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 81.90 प्रतिशत है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,498 नए मामले सामने आए, जोकि अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 3.14 लाख के पार चला गया है जबकि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,729 हो गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com