- पुलिस के उत्तर से असंतुष्ट NHRC ने अतिरिक्त जानकारी माँगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डॉ नूतन ठाकुर द्वारा अपने पति अमिताभ ठाकुर के संबंध में की गयी शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ से अतिरिक्त जानकारी माँगा है.
नूतन ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके पति को लखनऊ पुलिस गैर-क़ानूनी तथा मनमाने ढंग से घर से उठा कर ले गयी थी तथा लखनऊ जेल में भी उनका उत्पीडन किया जा रहा था.

इस पर लखनऊ पुलिस ने कहा था कि अमिताभ को पूरी तरह क़ानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया था एवं इसमें कोई अनियमितता नहीं थी. उन्होंने अमिताभ को जेल में उत्पीडन के आरोपों को भी पूरी तरह गलत बताया था.
इस उत्तर से असहमत होते हुए नूतन ने अपने पति की गिरफ़्तारी में अनियमितता तथा जेल में उत्पीडन के तमाम सबूत देते हुए आयोग को अपना जवाब भेजा था. आयोग ने पुलिस कमिश्नर को छः सप्ताह में नूतन के जवाब के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
