Thursday - 28 August 2025 - 6:59 PM

निक्की भाटी मर्डर केस में नया ट्विस्ट: पुलिस ने अस्पताल मेमो के हवाले से किया बड़ा दावा, उलझा मामला

जुबिली न्यूज डेस्क 

नोएडा में निक्की भाटी मर्डर केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब तक पति और ससुराल वालों पर हत्या और दहेज प्रताड़ना के आरोप लगने के बाद जांच जिस दिशा में बढ़ रही थी, उसे पुलिस के नए खुलासे ने झकझोर दिया है।

पुलिस का दावा: निक्की ने खुद कहा, सिलेंडर फटा था

नोएडा पुलिस ने कहा है कि मृतक निक्की ने इलाज के दौरान डॉक्टरों को बताया था कि वह गैस सिलेंडर फटने की वजह से झुलसी थी, और यह बयान अस्पताल के मेमो में दर्ज भी किया गया है।

यह दावा निक्की की बहन कंचन भाटी के उन आरोपों से बिलकुल अलग है, जिनमें उन्होंने कहा था कि निक्की को उसके पति विपिन ने जलाकर मारने की कोशिश की थी।

वीडियो सबूतों से और उलझा केस

दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं, जिससे केस और पेचीदा हो गया है:

  1. सीसीटीवी फुटेज:
    एक दुकान के सामने लगे कैमरे में विपिन घटना के वक्त बाहर खड़ा नजर आ रहा है, जो उसके खुद को निर्दोष बताने वाले बयान के समर्थन में जा सकता है।

  2. कंचन द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो:
    इसमें एक महिला की आवाज सुनाई देती है जो कहती है, “तुमने क्या किया है?”— माना जा रहा है कि ये कंचन की आवाज हो सकती है। पुलिस इसकी फॉरेंसिक जांच करवा रही है।

कंचन का आरोप: पति ने ही लगाई आग

निक्की की बहन कंचन, जो खुद भी उसी घर में रहती हैं (क्योंकि उनकी शादी विपिन के बड़े भाई से हुई है), ने कहा है कि निक्की ने खुद बताया था कि विपिन ने उस पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाई थी

कंचन ने सोशल मीडिया पर भी इस मामले में दुख और गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा:“सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज से कैसे किसी की मौत को पलटा जा सकता है? जो लोग कह रहे हैं कि उसने खुद को जलाया, वो पहले खुद अपने हाथ जलाकर देखें।”

परिवार के चार सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक इस केस में:

  • पति विपिन

  • सास-ससुर: दया और सतवीर

  • बड़े भाई रोहित
    को गिरफ्तार किया है। इन पर धारा 302 (हत्या) और दहेज उत्पीड़न जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

क्या कहता है एक और वीडियो?

एक और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि:

  • निक्की और विपिन के बीच झगड़ा हो रहा है।

  • सास बीच-बचाव कर रही है और जब विपिन हाथ उठाता है, तो सास उसे थप्पड़ मार देती है।

यह वीडियो विपिन के हिंसक व्यवहार की पुष्टि कर सकता है, लेकिन वहीं सास की भूमिका को लेकर बहस भी छेड़ता है—क्या वह बचाने की कोशिश कर रही थी या मामले को छुपाने?

निक्की भाटी केस अब केवल घरेलू हिंसा या हत्या का नहीं, सबूतों की सच्चाई और बयानबाज़ी की विश्वसनीयता का मामला बन गया है।
पुलिस को अब यह तय करना है कि:

  • क्या निक्की ने अस्पताल में दबाव में बयान दिया?

  • या फिर यह वास्तव में हादसा था?

कई सवाल अभी अनुत्तरित हैं।
जांच जारी है—लेकिन सच तक पहुंचना अब और भी जरूरी हो गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com