Wednesday - 19 November 2025 - 11:24 AM

जुबिन गर्ग की मौत में नया खुलासा, बैंडमेट ने लगाया मैनेजर पर जहर देने का आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क 

म्यूज़िक इंडस्ट्री को झकझोर देने वाली जुबिन गर्ग की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। 19 सितंबर को सिंगर के निधन की खबर से जहां फैंस और परिवार सदमे में थे, वहीं अब उनके करीबी बैंडमेट ने हत्या की साजिश का सनसनीखेज दावा किया है।

बैंडमेट का दावा — “मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइज़र ने दिया था जहर”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जुबिन गर्ग के करीबी और उनके बैंडमेट शिखर ज्योति गोस्वामी ने SIT (Special Investigation Team) को दिए बयान में आरोप लगाया है कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइज़र श्यामकानु महंता ने मिलकर साजिश रची और जुबिन को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया

उन्होंने कहा कि दोनों ने जानबूझकर एक फॉरेन लोकेशन को चुना ताकि साजिश को छिपाया जा सके। इतना ही नहीं, बैंडमेट ने बताया कि मैनेजर ने उन्हें याॅट पर शूट किए गए किसी भी वीडियो को शेयर न करने की हिदायत दी थी।

“याॅट पर जबरदस्ती कंट्रोल लेकर खतरा बढ़ाया गया”

गोस्वामी ने अपने बयान में बताया कि स्कूबा डाइविंग के दौरान मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने जबरन याॅट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया, जिससे नाव खतरनाक तरीके से डगमगाने लगी और सबकी जान जोखिम में पड़ गई थी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक प्लांड एक्ट था, न कि कोई हादसा।

मौत के वक्त क्या हुआ था? बैंडमेट ने किया खुलासा

SIT को दिए बयान में गोस्वामी ने बताया कि जुबिन गर्ग मौत से पहले सांस लेने की कोशिश कर रहे थे, उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। लेकिन मैनेजर शर्मा ने इसे एसिड रिफ्लक्स बताकर सबको भ्रमित किया और कहा — “जाबो दे, जाबो दे” (उसे जाने दो)।

गोस्वामी का कहना है कि जुबिन एक एक्सपर्ट स्विमर थे, इसलिए उनकी मौत डूबने से होना संभव नहीं। उन्होंने खुद बैंडमेट्स और मैनेजर को स्विमिंग सिखाई थी।

मैनेजर गिरफ्तार, हत्या की साजिश के एंगल से जांच जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, SIT ने 1 अक्टूबर को मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हत्या, गैर-इरादतन हत्या और आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि याॅट आउटिंग में ड्रिंक्स का इंतज़ाम भी सिर्फ मैनेजर शर्मा ने किया था, किसी अन्य स्टाफ को अनुमति नहीं थी। वहीं, पूछताछ में वह लिकर सप्लाई और घटनाक्रम पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके।

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को मिलेगा आर्थिक मदद

फैंस और परिवार न्याय की मांग पर अड़े

जुबिन गर्ग के निधन के बाद से ही फैंस और उनके परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं। अब SIT की जांच और मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। सभी चाह रहे हैं कि भारत के इस लीजेंडरी सिंगर को न्याय मिले और सच्चाई सामने आए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com