Sunday - 20 July 2025 - 8:14 PM

CAL चुनाव से पहले नया विवाद! 23 की जगह 34 सदस्यों की सूची जारी, क्लबों में रोष

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. लखनऊ शहर में क्रिकेट संचालन की प्रमुख संस्था क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (CAL) के आगामी चुनाव से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

संघ की ओर से जारी कार्यकारिणी सूची में कुल 34 सदस्यों का नाम प्रकाशित किया गया है, जबकि एसोसिएशन के संविधान में केवल 23 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का ही प्रावधान है।

इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए वरिष्ठ खेल प्रशासक अर्शी रज़ा ने कहा कि यह संविधान का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 की संघ बैठक में कार्यसमिति का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने और अध्यक्ष को आंतरिक फेरबदल का अधिकार देने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन सदस्यों की संख्या बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव या अनुमोदन नहीं किया गया था।

“संविधान के अनुसार चुनाव 23 सदस्यों के साथ होना चाहिए। 34 लोगों की सूची जारी होना न केवल अनधिकृत है, बल्कि यह चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है,” – अर्शी रज़ा

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संघ के सचिव ने चुनाव में अनुचित लाभ उठाने की नीयत से 11 अतिरिक्त सदस्यों को सूची में शामिल किया है, जिससे निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठता है।

अर्शी रज़ा ने जानकारी दी कि कल क्लब प्रतिनिधि चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस अवैध सूची में शामिल लोगों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखने की मांग करेंगे। उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि संविधान सर्वोपरि है, और उसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com