जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर बड़ा फैसला किया है. सूत्रों की मानें तो गांधी परिवार से इस बार कोई भी सदस्या अमेठी और रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेगा. ऐसे में अब यूपी में गांधी परिवार के सियासी सफर पर ब्रेक लग गया है. ऐसा पहली बार होगा जब गांधी परिवार एक्टिव पॉलिटिक्स में हो और उत्तर प्रदेश से कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा हो.

सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं. वह इस बार पार्टी के प्रचार अभियान और संगठन पर ही फोकस रखना चाहती हैं. जबकि राहुल गांधी भी केवल केरल की वायनाड सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. दावा है कि वह इस बार अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. जबकि सोनिया गांधी इस बार राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य चुन ली गई हैं, ऐसे में वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.
बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी और टीएमसी के साथ चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीट मिली है, जिसमें 15 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान पहले ही हो चुका है. अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
