Tuesday - 22 April 2025 - 3:34 AM

एक बार फिर आँखों से छलका नेहा कक्कड़ का दर्द, फूट-फूट कर रोईं

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज-कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हैं। हाल ही में नेहा शो सुपर डांस चैप्टर 3 में पहुंचीं। शो में नेहा ने तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, अनुराग बसु के साथ खूब मस्ती की। लेकिन फिर अचानक एक परफॉर्मेंस को देखकर नेहा अपने इमोशन्स नहीं छिपा पाईं और रो पड़ीं।

neha kakkar breaks down on

दरअसल, नेहा ने ज्यादातर रोमांटिक गाने गाए हैं और इन्ही गानों पर कंटेस्टेंट्स ने परफॉर्मेंस दी। लेकिन जब नेहा ने इन गानों को सुना तो वो रोने लगीं।

https://www.instagram.com/p/Bt3Kgi-FpeY/?utm_source=ig_embed

नेहा फिर कहती हैं, ‘मैंने अपने हर गाने को दिल से गाया है, लेकिन आज जब ये गाने सुनती हूं तो दर्द होता है। इन गानों के सही मायने आज महसूस हो रहे हैं। सच कहूं तो मैं बहुत हर्ट हूं।’

नेहा को इमोशनल होता देख गीता और शिल्पा उन्हें संभालती हैं। शिल्पा फिर नेहा से कहती हैं, ‘नेहा जिंदगी में 2 चीजें हमेशा याद रखना। पहली कभी शिकायत मत करो और दूसरा कभी सफाई मत दो।’

 

शिल्पा की बात सुनकर नेहा वापस नॉर्मल हो जाती हैं। नेहा कहती हैं, मेरी परवरिश बहुत अच्छी हुई है। मैंने अब तक हमेशा ये कोशिश की है कि जो लोग मेरे आस-पास हैं उन्हें हमेशा खुश रखूं, लेकिन कई बार आपको गलत लोग मिल जाते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com