
न्यूज डेस्क
मेडिकल की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन दो दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक चलेगी।
आप अगर इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आप 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। वहीं, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी किये जाएंगे।
वहीं, परिणाम चार जून को आएगा। बता दें, जो उम्मीदवार नीट की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें स्वास्थ्य द्वारा आयोजित काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होना होगा।
इस बार इस परीक्षा में आवेदन करने वालों के लिए नियम पहले से और सख्त कर सकते हैं। इसकी परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाए जाने की उम्मीद है। इस वर्ष से आवेदन पत्र भरने के लिए लाइव फोटो अपलोडिंग के साथ ही अतिरिक्त दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। हालांकि, इसका सम्पूर्ण विवरण सोमवार को जारी किया जाएगा।
बता दें कि नीट परीक्षा एक घंटे की होगी। इसमें तीन सेक्शन होंगे जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल होंगे। पेपर 180 अंकों का होगा। प्रत्येक सेक्शन 45 अंक का होगा। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए प्लस चार अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
