लखनऊ। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित मेकिंग द ग्रांड मास्टर्स ऑन लाइन चेस टूर्नामेंट सीरीज के फाइनल प्रतियोगिता में 2 चक्रों की समाप्ति के बाद आगरा के पार्थ भटनागर और गोरखपुर के विवान शुक्ला दोनों ने एक-एक बाजी जीतकर मैच को रोमांचक दौर में पहुंचा दिया है।
प्रतियोगिता का आनलाइन उद्धघाटन मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया चेस फेडरेशन के महासचिव भरत सिंह जी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में भरत ने उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के महासचिव रायजादा जी और उनकी टीम को इस यूनिक प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होेने इस प्रयोग को उत्कृष्ट बताया और यह विचार व्यक्त किया कि इस प्रतियोगिता के प्रारुप का प्रयोग राष्ट्रीय स्तर पर भारत से विश्व चैम्पियन बनाने के लिए किया जा सकता है। भरत जी ने उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा शतरंज के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहाना की।
फाइनल प्रतियोगिता के प्रथम चक्र आगरा के पार्थ भटनागर और गोरखपुर के विवान शुक्ला के मध्य क्वीन पान ओपनिंग में खेल का प्रारम्भ हुआ विवान के द्वारा अन्त खेल में की गयी गलतियों का लाभ उठाते हुए पार्थ ने 47 चालोें में विवान को बाजी छोडने पर मजबूर करते हुए बढत बना ली।

द्वितीय चक्र में सफेद मोहरों से विवान ने किंग पान ओपनिंग का चुनाव किया जिसके जबाब में पार्थ ने फ्रेंच डिफेंस अपनाया। मध्य खेल में विवान ने पार्थ के राजा पर जबरदस्त आक्रमण करते हुए बडे लाभ की स्थिति ले ली तथा 57 चालों में पार्थ को परास्त कर मैच को एक-एक से बराबर कर लिया।
फाइनल मैच के तृतीय और चतुर्थ चक्र के मैच हाइब्रिड मोड में दिनांक 13 फरवरी को खेले जायेगे। उत्तर प्रदेश में प्रथम बार हाइब्रिड मोड का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें खिलाडी आर्बिटर की निगरानी में खेलेंगे तथा खेल का स्थान पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
