जुबिली न्यूज डेस्क
नौकरी की असुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया में कर्मचारियों के बीच चिंता है. भारत की बात करें तो उसकी भी हालत कुछ अलग नहीं है. भारत में भी लोग सुरक्षा को लोग चिंतित हैं.

असुरक्षा वाली स्थिति
एक सर्वे में शामिल 47 हजार लोगों ने कहा कि वह अपनी स्थितियों को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं करते है.

जॉब में सुरक्षित नहीं
जेनरेशन जेड 18 से 24 साल के 50 प्रतिशत कर्मचारियों ने वैश्विक स्तर पर लोगों ने कहा कि वे अपनी नोकरी में सुरक्षित मेहसूस नहीं करते है.

नौकरी बचाने के लिए क्या करेंगे
सर्वेक्षण में शामिल देशों के 60 प्रतिशत लोगों ने का अपनी नौकरी को बचाने के लिए कुछ घंटे अतिरिक्त काम करने पर विचार करने की इच्छा जाहिर की है.
ये भी पढ़ें-भाजपा मुसलमान विरोधी गाली की संस्कृति का कर रही निर्माण

उधोग बदलने पर विचार
वैश्विक स्तर पर जनरेशन जेड के 20 प्रतिशत कर्मचारियों ने 12 महीने में उधोग बदलने पर विचार किया.

खुद का बिजनेस करने का सोचा
वैश्विक स्तर पर जनरेशन जेड के 25 प्रतिशत कर्मचारियों ने खुद का कारोबार करने का विचार किया. इस सर्वे को एडीपी रिसर्च इंस्टीट्यूटस पीपल एट वर्क ने कराया था.

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
