जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां सीट शेयरिंग पर मंथन कर रही हैं। एनडीए में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर चर्चा जारी है। अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है। इस बीच उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLSP) ने बीजेपी को लगभग 20-22 सीटों की लिस्ट सौंप दी है। कुशवाहा चाहते हैं कि इन्हीं सीटों पर उनका कंफर्म अधिकार हो।
सूची में शामिल सीटों में दिनारा, मधुबनी, महुआ, उजियारपुर, कुर्था, सासाराम, ओबरा शामिल हैं। इसके अलावा सुल्तानगंज, गोह, बाजपट्टी, शेखपुरा समेत करीब 20-22 और सीटें वे अपने हिस्से में चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, आने वाले एक-दो दिन में सीटों के बंटवारे पर फाइनल राउंड की बातचीत होगी। बिहार में एनडीए के लिए यह दिन अहम माना जा रहा है।
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जीतनराम मांझी 15 सीटें मांग रहे हैं, चिराग पासवान 40-45 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि बीजेपी केवल 20 सीट देने के लिए तैयार है। वहीं बीजेपी-जेडीयू 103-03 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें-“जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को मिला 2025 का नोबेल सम्मान”
जीतनराम मांझी ने शर्त रखी है कि अगर उन्हें 15 सीटें नहीं मिलीं तो उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उन्हें केवल 7 सीटें मिली थीं और उनका स्ट्राइक रेट 60% था। इस बार 15 सीटें मिलने पर ही उन्हें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का दर्जा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रति उनका समर्थन हमेशा रहा है, इसलिए गठबंधन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपमानित महसूस न करें।