Wednesday - 22 October 2025 - 8:22 PM

NDA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति! चिराग पासवान मान गए, जल्द हो सकता है ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क 

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी अब लगभग खत्म होती दिख रही है। कई दिनों से जारी बैठकों और बातचीत के बाद अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आखिरकार सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर राजी हो गए हैं

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मनाने में जुटे थे NDA नेता

पिछले कुछ दिनों से चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा था कि उन्होंने एनडीए नेतृत्व के सामने कठोर रुख अपनाया हुआ था और उन्हें मनाने की कोशिशें लगातार जारी थीं।
सूत्रों के अनुसार, बीते 24 घंटों में हुई दिल्ली और पटना की बैक-टू-बैक मीटिंग्स के बाद आखिरकार चिराग पासवान को राजी कर लिया गया है

जल्द हो सकता है सीट बंटवारे का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, अब सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर अंतिम सहमति बन चुकी है और बहुत जल्द इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।संभावना जताई जा रही है कि एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल — भाजपा, जदयू और लोजपा (रामविलास) — मिलकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करें।

बिहार NDA में सुलह से राहत की उम्मीद

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर यह समझौता आधिकारिक तौर पर हो जाता है, तो एनडीए को बिहार चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक संतुलन और राहत मिलेगी। हालांकि, अभी तक सीटों का सटीक बंटवारा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि LJP को पिछली बार से कुछ सीटें ज्यादा मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें-इजरायल-हमास युद्धविराम पर सहमति! ट्रंप की शांति योजना को इजरायली कैबिनेट की मंजूरी

बिहार NDA सीट शेयरिंग पर अब सबकी नजरें

बिहार में इस समय चुनावी माहौल तेज़ है, और सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि एनडीए में एकता का संदेश देने के लिए यह ऐलान अगले 48 घंटे में किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com