जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की अहम बैठक आज मंगलवार (6 अगस्त) को सुबह 9 बजे होगी। यह बैठक संसद भवन में आयोजित की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA के सभी सांसदों को संबोधित करेंगे।
बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन को लेकर पीएम की सराहना की जाएगी, जिसमें हाल ही में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य
BJP संसदीय दल ने अपने सभी सांसदों और NDA के घटक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसे मॉनसून सत्र के लिहाज से एक महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है। संसद सत्र के दौरान यह NDA की पहली औपचारिक बैठक होगी।
विपक्ष के हंगामे के बीच अहम बैठक
यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब संसद में विपक्ष लगातार SIR (Special Intensive Revision) और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावे जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। विपक्ष की मांग है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR यानी मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान पर चर्चा कराई जाए।
सरकार का कहना है कि यह चुनाव आयोग की प्रक्रिया है, जिस पर संसद में चर्चा नहीं की जा सकती। हालांकि विपक्ष चाह रहा है कि इस मुद्दे को चुनाव सुधारों के broader फ्रेमवर्क में उठाया जाए।
लोकसभा अध्यक्ष ने दी चेतावनी
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया है कि हंगामे के बीच भी बिल पास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही बाधित नहीं होने दी जाएगी और तय कार्यक्रम के अनुसार बिलों पर चर्चा और मतदान कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें-बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी!
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में कई बड़े आतंकियों को ढेर किया गया। इस अभियान को केंद्र सरकार की सुरक्षा नीति की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इसी अभियान को लेकर NDA की बैठक में पीएम मोदी का औपचारिक रूप से अभिनंदन किया जाएगा।