जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली – संसद का मानसून सत्र इस बार हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। बिहार में हुए SIR विवाद और सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में लगातार हंगामे और विपक्ष के विरोध के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया।
‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच हुआ पीएम मोदी का स्वागत
बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद जैसे ही प्रधानमंत्री बैठक में पहुंचे, ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। बैठक में मौजूद सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका सम्मान किया, वहीं बैठक में मौजूद सभी सांसदों ने उनके नेतृत्व की सराहना की।
सेना की बहादुरी और पाकिस्तान को बेनक़ाब करने की रणनीति
बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया गया और आतंक के खिलाफ किए गए सैन्य अभियानों की तारीफ की गई। साथ ही, पाकिस्तान की भूमिका को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करने के लिए भेजे गए डेलीगेशन का भी समर्थन किया गया।
उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अहम बैठक
यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इस बैठक को बेहद रणनीतिक माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस दौरान विपक्ष से निपटने की रणनीति और मानसून सत्र में सरकार की आगे की योजना पर भी विचार हुआ।
नए सांसदों का परिचय और NDA की एकजुटता
बैठक में हाल ही में संसद पहुंचे नए चेहरों – उज्ज्वल निकम, सी सदानंद मास्टर, और हर्षवर्धन श्रृंगला का परिचय भी कराया गया। भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों ने उनका स्वागत किया और NDA की एकता और संकल्प को दोहराया।