नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत, मिले 452 वोट , देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। कुल 768 सांसदों ने वोट डाला।
लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर संसद में 788 सदस्य होते हैं, लेकिन वर्तमान में 7 सीटें रिक्त हैं। इस तरह कुल 781 सांसदों को मतदान करना था, जिनमें से 13 सदस्य मतदान में शामिल नहीं हुए।
अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और 1 निर्दलीय सांसद शामिल हैं। वहीं, सत्तारूढ़ एनडीए के कुल 427 सांसदों ने मतदान किया।