जुबिली न्यूज डेस्क
‘बिग बॉस 17’ के बीते एपिसोड में भयंकर तमाशा देखने को मिला। दरअसल वीकेंड के वार पर सलमान खान ने जिन मुद्दों पर बात की, उसका असर इस हफ्ते गेम पर देखने को मिला है। जहां मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती और फीलिंग्स अब लड़ाई में बदल चुकी है तो आयशा खान भी इस लवट्रांयगल का हिस्सा है।

लेकिन एक चीज तीनों की कॉमन हैं, वो है नाजिला। हर बार इन तीनों ने गेम के बाहर की सदस्य और मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला का जिक्र किया है, जिसे सुनने के बाद अब उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ी है। बिना किसी का नाम लिए नाजिला ने पोस्ट किया है।
बीते एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी और आयशा खान के बीच लड़ाई हुई। ये लड़ाई इतनी भयंकर हो चली कि मुनव्वर ने गुस्से में हाथ ग्लास पारा और उनके हाथ में चोट भी लग गई। वहीं वह आयशा का सपोर्ट करते दिखे तो मन्नारा दोनों से ही लड़ती नजर आईं।
नाजिला का आया रिएक्शन
मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान और मुनव्वर फारूकी की लड़ाई में नाजिला का जिक्र भी हुआ। मन्नारा ने भी किया और आयशा ने भी। अब इसपर नाजिला ने रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यहां पर औरतें हैं, जो वास्तव में दूसरी महिलाओं को सपोर्ट करती हैं और वो ये सब एक आदमी की अटेंशन के लिए ऐसा कर रही हैं।’
आयशा ने नाजिला के बारे में क्या कहा था
लाजमी है कि नाजिला का ये तीखा निशाना सीधे सीधे मन्नारा और आयशा पर है। दरअसल लड़ाई के बाद आयशा ने भी नाजिला का जिक्र किया था और उन्होंने कहा था, ‘सॉरी नाजिला, मेरी वजह से तुम्हारा यहां नाम लिया जा रहा है।’ नाजिला के पोस्ट को देखने के बाद तमाम लोगों ने कहा कि नाजिला ने आखिरकार मन्नारा और आयशा को एक्सपोज कर दिया है।
ये भी पढ़ें-बिग बॉस 17 के घर में Ankita Lokhande और Vicky Jain हुए इंटीमेंट! वीडियो हो रहा वायरल
मन्नारा ने नाजिला के बारे में कही ये बात
ये लड़ाई तब हुई थी जब करीब रात के 2.30 बजे विक्की जैन के साथ मन्नारा गार्डन एरिया में सोफे पर बैठकर बात कर रही थीं। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर और आयशा भी बैठे थे। मन्नारा, विक्की से कह रही थी कि मुनव्वर ने एक बार फिर उनके पास आकर माफी नहीं मांगी। साथ ही कई तरह के ताने कसने लगी। फिर जब उन्होंने कहा कि अगले सीजन में बाहर की एक इंडिविजुअल भी शो में आ सकती हैं तो मुनव्वर भड़क गए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
