लखनऊ. कनेक्शन वर्ल्डवाइड ग्रुप के गोमती नगर के उर्दू अकादमी में रविवार को आयोजित होली मिलन के ‘तरंग’ प्रोग्राम में लखनऊ के आखिरी नवाब जाने आलम वाजिद अली शाह और स्वतंत्रता सेनानी बेगम हज़रत महल की प्रपोती मोहतरमा मंजिलात फातिमा (46 हजार से अधिक सदस्यों वाले ग्रुप लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड के) ‘तरंग’ कार्यक्रम में बतौर मेहमान -ए ख़ुसूसी पधारीं।

लखनऊ कनेक्शन द्वारा प्रस्तुत काॅफी टेबल बुक “मेरे पहले प्यार की खुशबू” जिसमें ग्रुप के सदस्यों की कहानियां, कविताएं व संस्मरण चित्रों के साथ संकलित किये गये हैं, का विमोचन किया। इसमें मेरी भी कहानी है, जिसे पुरस्कृत भी किया गया है। बैंगलोर होने के चलते मैं उपस्थित न हो सका।
मेरे स्थान पर मेरी छोटी बहन रेखा कुमार ने इसे ग्रहण किया। फातिमा बेगम के साथ कोलकाता से उनके छोटे भाई जनाब कामरान मिर्ज़ा भी आये।
“बहुत ही सुंदर तरीके से आर्गनाइज प्रोग्राम में मंजिलात फातिमा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कथक नृत्य, गजल, गीत व फूलों की होली ने समां बांध दिया। बच्चों की परफार्मेंस म्हारो गुलाबी दुपट्टा ने खूब तालियां बटोरीं।
मंजिलात फातिमा बेगम ने अपने वक्तव्य में कहा कि उनकी मां एक पल के लिए लखनऊ को नहीं भूलीं। कलकत्ता में पूरा जीवन बिता दिया पर वह उर्दू के अलावा कभी बंगला नहीं बोलीं। वह लखनऊ को बहुत मिस करती थीं।”
” आर्केस्ट्रा ने संगीत संध्या में चार चांद लगा दिए। यहां परोसे गये अवधी व्यंजन बेजोड़ थे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के संजय पाण्डेय व तूलिका बनर्जी ने किया।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
